कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मड़िहान तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट के समाधान के लिए बैठक हुई। बैठक में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अधिकारियों से कहा कि इस साल बारिश कम होने से गर्मी के दिनों में पेयजल का संकट पैदा हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रशासन को अभी से समस्या के समाधान के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा व राजगढ़ में पेयजल की ज्यादा समस्या होती है। वहां अभी से संबंधित विभागों को पेयजल की समस्या के समाधान के लिए तैयारी सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हैंडपंप खराब हों, उनकी सूची बनाकर अविलंब चालू हालत में कराया जाना चाहिए। खराब हैंडपंपों की सूची बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि उसमें कोई गलत रिपोर्टिग न हो। गलत रिपोर्टिंग होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
विधायक ने यह भी कहा कि जो टैंकर पिछले वर्ष खरीदे गये थे, उनकी स्थिति के बारे में अधिकारी प्रधानों से जानकारी प्राप्त कर लें। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक पेयजल संकट वाले गांवों में सर्वे कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। उन्होंने प्रत्येक गांव की रिपोर्ट बनाकर कार्ययोजना प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया
बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments: